रामरतन सिंह पंवार/जखोली
युवा नेता मोहित डिमरी ने की ईमानदारी की मिसाल कायम
पैसों से भरा महिला का पर्स वापस लौटाया
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए एक महिला का रुपयों से भरा पर्स लौटाया। पर्स मिलने के बाद महिला ने मोहित डिमरी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
दरअसल, रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटरमार्ग पर ट्रेजरी के निकट एक महिला का पर्स गिरा हुआ था। इस बीच वहां से गुजर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी की नजर पर्स पर पड़ी। उन्होंने पर्स के अंदर रखे फोन से सम्बंधित महिला तक पर्स मिलने की सूचना पहुचाई।
जिस कुसुम नेगी नाम की महिला का यह पर्स है, वह मूल रूप से घिमतोली की निवासी है और विद्या मंदिर बेलनी में अध्यापिका है। उन्होंने बताया कि स्कूटी से घर जाते वक्त उनका पर्स गई गया था। पर्स में करीब 35 हजार रुपये, फोन, आधार कार्ड , पेन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। उन्होंने पर्स मिलने पर मोहित डिमरी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज भी हमारे समाज में ईमानदारी जिंदा है।