DFA खेलो मास्टर्स उत्तराखंड विजेता बना शहीद लेफ्टिनेंट मोहित अधिकारी मेमोरियल वैट्रन्स 40 प्लस स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत 

 

 

DFA खेलो मास्टर्स उत्तराखंड विजेता बना शहीद लेफ्टिनेंट मोहित अधिकारी मेमोरियल वैट्रन्स 40 प्लस स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत 

हल्द्वानी के शिवा स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित शहीद लेफ्टिनेंट मोहित अधिकारी 

मेमोरियल वेटर्नस 40 प्लस फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन हल्द्वानी के मिनी फुटबाल स्टेडियम मे किया गया जहाँ हाल ही मे 38 वे नेशनल गेम्स हुवे थे जिसके आयोजक शरद अग्रवाल, गोविंद सिंह और कमल जगाती जी द्वारा किया गया जिसमें DFA खेलो मास्टर्स उत्तराखंड टीम के महासचिव डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, टीम कोच कम मैनेजर विरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी ने बताया की हमारी टीम ने पहले मैच मे नैनीताल एफ सी को 1-0, से हराया, दूसरा मैच हल्द्वानी एफ सी को 1-0 से हराया, तीसरे लीग मैच मैच मे हल्द्वानी स्टेडियम एफ सी से 1-1 बराबरी पर रहे और अंको के आधार पर टॉप मे रहकर फाइनल मे प्रवेश किया और फाइनल मे एक तरफा मुकाबले मे हल्द्वानी स्टेडियम एफ सी को 7-1 से हराकर विजेता बनी, टीम मे सबसे अधिक गोल DFA के मुकेश नेगी ने मारे, मुकेश नेगी बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया और सबसे सीनियर खिलाडी 68 साल उम्र के खिलाडी पी सी खंतवाल जी को सम्मानित किया गया, विजेता टीम को 7000 कैश, ट्रॉफी और मेमेंटो दिए गए, मुख्य अथिति हल्द्वानी के बी जे पी नेता भारत बिष्ट और पार्षद मुकेश बिष्ट द्वारा, खेलो मास्टर्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने टीम के समस्त खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें प्रदान की, टीम मे मेघ जंग बहादुर, पी सी खंतवाल, जीवन सिंह बिष्ट, भरत सिंह गुसाई, विजय खंडूरी, जे पी, मुकेश नेगी, विरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, रविंद्र सिंह रावत, सुनील भट्ट, रणवीर सिंह चौहान, मन बहादुर, शिव मल्ल, राजीव कुमार, प्रदीप थापा ने टीम मे खेलकर जलवा दिखाया

electronics

डॉ रावत ने बताया की खिलाड़ियों ने ख़ुशी जाहीर की वर्ल्ड क्लास फुटबाल ग्राउंड था जिसमें खेलकर बहुत आनंद आया

डॉ रावत ने आयोजको को ढेर सारी बधाई दी

ये भी पढ़ें:  हमारे दिलों में झांककर देखिए, हमारे दिलों में उत्तराखंड बसता है, हम जियेंगे तो उत्तराखंड के लिए और हम मरेंगे तो उत्तराखंड के लिए- कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल*