टनकपुर टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में शनिवार को अनियंत्रित मैक्स जीप सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में टक्कर मार लोहे के पुल के पास पलट गई।l मैक्स ने दो स्थानीय युवको को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण दोनों युवको की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी l वहीं हादसे में 10 यात्री भी घायल हो गये। जिनमे तीन लोगो की गंभीर हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है वहीं मृतकों का उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में पीएम किया गया है l दोनों मृतक टनकपुर के बोहरागोठ के निवासी बताये जा रहे है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहे के पुल के समीप किनारे पर खड़े 32 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय पूरन राम एवं 26 वर्षीय विक्की सिंह पुत्र स्व0 आन सिंह निवासी बोरागोट टनकपुर को यात्रियों से भरी अनियंत्रित मैक्स ने रोद डाला जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं तेज रफ़्तार मैक्स के पलट जाने से 10 यात्री घायल हो गये जिनमे तीन लोगो की हालात चिंताजनक बनी हुई है जिन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया है l
उपजिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय अनीता पत्नी रूपचंद निवासी सिंहपुर लखनऊ, 8 वर्षीय आयुष पुत्र सुरेंद्र निवासी भरसर, 12 वर्षीय गुड़िया पुत्री गुड्डू निवासी जलालपुर लखनऊ, 45 वर्षीय फूलमती पत्नी धनपत ग्राम सिंहपुर लखनऊ, 40 वर्षीय रूपचंद पुत्र श्यामलाल निवासी लखनऊ , 30 वर्षीय पुष्पा पत्नी शंकरलाल निवासी सुंदरासी बरेली, 6 वर्षीय शनी पुत्र राम अवतार निवासी बरेली ,
18 वर्षीय पूनम पुत्री भीम सिंह निवासी बरेली , 30 वर्षीय रामअवतार पुत्र झम्मन लाल उम्र निवासी हमीरपुर बरेली, 19 वर्षीय मधु पत्नी महेंद्र निवासी सिंहपुर, लखनऊ घायल हो गये l
सड़क दुर्घटना में घायलों में से राम अवतार, अनीता व मधु की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हे हायर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का उपजिला चिकित्सालय में उपचार जारी है ।
बताते चले माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान सड़क दुर्घटनाओ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है l बेलगाम दौड़ते टैक्सी वाहनों पर पुलिस की नकेल का का कोई असर नहीं दिखाई दें रहा है l जिस कारण सड़क दुर्घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है l