पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ जनपद के थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत कनारी पाभैं में एक स्कॉर्पियों कार UK05TA-3128 जिसमें कुल 3 लोग सवार थे जो अचानक अनियन्त्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गयी है । उक्त कार में सवार तीनों लोगों की मृत्यु हो गयी है । जिसमे दो लोग ग्राम दौला व एक मखौलिया गांव के निवासी थे ।
वहीं थाना जाजरदेवल पुलिस द्वारा उक्त तीनों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु शवों को मोर्चरी भिजयवाया साथ ही । अग्रिम जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
वहीं मृतकों का नाम पता-
1-महेन्द्र नगरकोटी पुत्र दया किशन नगरकोटी निवासी मखौलिया गांव उम्र 55 वर्ष
2-कैलाश कापड़ी पुत्र मथुरा दत्त निवासी दौला पिथौरागढ़ उम्र 48 वर्ष
3-अनिल नगरकोटी पुत्र जगदीश नगरकोटी निवासी दौला पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष