organic ad

उत्तराखंड में आज से सस्ती हो गई शराब:देखें नए रेट

देहरादून उत्तराखंड में आज से शराब की नई कीमतें लागू हो गई है प्रमुख ब्रांड की बात करें तो 8:00 पीएम की बोतल जो पहले ₹560 की थी अब वह ₹500 की बाजार में उपलब्ध होगी ₹820 की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब ₹730 की मिल सकेगी

electronics

₹1020 की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब ₹920 की मिलेगी जबकि बियर की बात करें तो बियर की कीमतों पर खास अंतर नहीं आया है बियर की कीमतें 10 से ₹5 रुपए तक सस्ती हुई है ओवर ऑल देखे तो वेट व अधिभार में कमी की गई है इस वजह से कीमतें कम हुई है जबकि कोटा बढ़ गया है

नई आबकारी नीति की नई कीमतों में देसी शराब को कोई रियायत नहीं मिली है देसी शराब अपनी पूर्ववर्ती कीमतों पर ही बिकेगी। आज 1 अप्रैल होने के बावजूद भी कई शराब ठेकों का राजस्व अभी तक बकाया चल रहा है कई राजधानी में ही ऐसी दुकानें हैं

जिनका जुलाई-अगस्त से पैसा लगातार बकाया चल रहा है ऐसे में सचिव आबकारी के आदेशों पर भी सवाल उठ रहे हैं जो समय से पैसा जमा कराने का दावा कर रहे थे ऐसे में यह पैसा कैसे जमा कराया जाएगा और ठेको का संचालन सुगम तरीके से हो सकेगा यह भी एक सवाल है।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *