organic ad

LIFE (Lifestyle For Environment कार्यक्रम का जौनपुर रेंज के अंतर्गत किया गया आयोजन रेंज स्टाफ ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

आज दिनांक 24 मई 2023 को LIFE (Lifestyle For Environment) कार्यक्रम के अंतर्गत जौनपुर रेंज के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम राजि कार्यालय में रेंज स्टाफ के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ ली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय साटाघाट बांसी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात रौतू की बेली से मगरा मोटर मार्ग के दोनों ओर प्लास्टिक, लोहा, टिन एवं कचरा आदि को स्टाफ एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सफाई कर निस्तारण किया गया। दूसरी ओर धनोल्टी बीट के अंतर्गत रेणुका जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर वन पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया एवं छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जौनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार राणा जी द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को वन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। इन विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत अमित सिंह कैन्तुरा, जयवीर सिंह रांगड, प्रमोद प्रसाद बंगवाल, रामलाल लेखवार, नीलकंठ पोखरियाल, विजेंद्र सिंह, आनंद सिंह, अर्जुन सजवाण, लोकेंद्र रावत आदि स्टाफ सम्मिलित रहे एवं सफाई अभियान में रौतू की बेली के ग्राम प्रधान भाग सिंह भंडारी व जयवीर सिंह भंडारी वन पंचायत सरपंच रौतू की बेली सम्मिलित रहे…

electronics
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या