आज रुद्रप्रयाग विधानसभा के सिलगढ़ पट्टी के जखोली ब्लॉक के ग्राम भटवाड़ी का भ्रमण कर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याओं से रूबरू हुई तथा ग्राम भटवाड़ी की ईष्ट देवी चंडिका माँ माई के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व क्षेत्र वासियों का हालचाल जाना एवं कुशल क्षेम की कामना की एवं सम्मानित क्षेत्रवासियों के साथ बैठकर कई विकास कार्यो की धीमी गति पर चर्चा कर जनता में फीडबैक लिया एवं कई मुद्दों पर चर्चा की । मैं सम्मानित क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करती हूं कि आपने जो स्नेह और प्यार दिया उसके लिए मैं पुनः आभार व्यक्त करती हूं । मैं सम्मानित क्षेत्रवासियों का इसलिए भी धन्यवाद करना चाहती हूं क्योँ की आज भी जनता मेरे द्वारा पूर्व में बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग में किए गए विकास कार्यों का आकलन करती है । मैं तमाम जनता को आश्वस्त करती हूं कि निकट भविष्य में जनता का आशीर्वाद मिला तो रुद्रप्रयाग विधानसभा की जनसेवा का पूर्ण क्षमता से विकास कार्यों को पूरी निष्ठा से समर्पित रहूंगी । इस मौके पर मेरे साथ बड़े भाई श्री त्रिलोक सिंह रौतेला जी पूर्व ग्राम प्रधान पांजणा, चौरा प्रधान श्री पंकज थपलियाल जी, श्री महेंद्र सिंह रावत जी , मेरे अनुज श्री चैन सिंह पंवार जी, अनुज श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, छोटे अनुज श्री कालीचरण रावत जी, श्री विनोद सिंह राणा जी, श्री लखपत सिंह कैंतुरा जी, श्री विक्रम सिंह रावत जी, श्री ममराज सिंह कैंतूरा जी, आदि उपस्थित रहे ।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211027-WA0653-1024x461.jpg)