पुंछ राजौरी आतंकी हमले में चमोली का लाल बीरेंद्र सिंह शहीद, गांव में पसरा मातम

जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक बार फिर आतंकियों ने नापाक हरकतों को अंजाम दिया है। आतंकवादियों ने सैन्य वाहन पर हमला कर दिया। हमले में पांच जवान शहीद हो गए। जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं। शहीद जवानों में एक जवान उत्तराखंड का है।

electronics

आतंकी हमले में चमोली का जवान शहीद

पुंछ के राजौरी हमले में चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखण्ड के बमियाला गांव का जवान बीरेंद्र सिंह शहीद हो गए। बता दें बीरेंद्र सिंह 15वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे। जवान का पार्थिव शरीर रुड़की लाया जा रहा है। शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बमियाला पहुंचाया जाएगा।

गांव में पसरा मातम

ये भी पढ़ें:  Big breaking:उत्तराखंड निकाय चुनावों में गड़बड़ी की राष्ट्रपति से जांच की मांग

बीरेंद्र सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। शहीद के पिता किसान हैं और माता गृहणी। वहीं बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं। उनके शहीद होने की खबर सुनने के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।