सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन और विकास मेले का उद्घाटन 7 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे,।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री भी साथ होंगे*
नरेंद्रनगर- कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन 7 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सायं 4:00 बजे करेंगे, इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई दिग्गज नेताओं की मेला उद्घाटन के अवसर पर यहां पहुंचने की संभावना है,
क्षेत्रीय जनता इस उम्मीद में है कि नरेंद्रनगर से जिला मुख्यालय नई टिहरी शिफ्ट होने के बाद उपेक्षा का दंश झेल रहा नरेंद्र नगर को प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ न कुछ सौगात देंगे,
सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला हर वर्ष दशहरे में लगता है, मगर कोविड-19 के कारण पिछले वर्ष यह आयोजन न हो सका,
इस बार मेले की भव्यता के लिए नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है,
विभिन्न विभागों द्वारा मेला ग्राउंड में स्टाल लगाए गए हैं,
नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ऋषिकेश में कार्यक्रम होने के कारण,
उद्घाटन का समय आगे बढ़ाते हुए सायं 4:00 बजे कर दिया गया है,
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि उद्घाटन के मौके पर विभिन्न तरह की झांकियों का कार्यक्रम सबसे आकर्षक होता है, उन्होंने क्षेत्र और क्षेत्र के बाहर के लोगों से मेले में आने की अपील की है,
मेला 7 से 13 अक्टूबर तक चलेगा।