कोटद्वार की बेटी राष्ट्रीय खेलों की पदक विजेता शिवानी देवरानी फिर हुई सम्मानित।

कोटद्वार की बेटी राष्ट्रीय खेलों की पदक विजेता शिवानी देवरानी फिर हुई सम्मानित।

 

ग्रामीण विकास नागरिक मंच उत्तराखण्ड, कोटद्वार द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर कोटद्वार की नौ महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। मानपुर के शांतिबल्लभ मैमोरियल इण्टर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रंजना रावत द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों में नेटबॉल में काँस्य पदक जीतने वाली रिखणीखाल की मूल निवासी व हल्दुखाता के सतीश देवरानी की पुत्री शिवानी देवरानी को सम्मानित किया गया।

electronics

इस अवसर सँस्था द्वारा लक्ष्मी नैथानी, रूपन नेगी, सरोजिनी कुकरेती,अन्नपूर्णा जोशी,रेखा नेगी, रेखा जोशी, किरण काला व उर्मिला कण्डवाल को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि रंजना रावत ने राष्ट्र निर्माण व सामाजिक विकास में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा करते हुए मातृशक्ति को सक्षम करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पंत व ध्यानी ने किया। कार्यक्रम में शिव प्रसाद कुकरेती, प्रकाश कोठारी,विजय लखेड़ा,डॉ. शक्तिशैल कपरवाण, सत्यप्रकाश भारद्वाज, शंकर गौड़, लल्लन बुड़ाकोटी, केशर सिंह चौहान,चिंतामणि देवलाल,सुदीप बौंठियाल, इन्दु कुकरेती,चन्द्रमोहन जदली सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे

ये भी पढ़ें:  कोटद्वार की बेटी राष्ट्रीय खेलों की पदक विजेता शिवानी देवरानी फिर हुई सम्मानित।