दीपक कैंतुरा, रैबार पहाड़ का
ऋषिकेश- लस्या प्रोडक्शन कंपनी के निर्माता राजू रावत चाचा के बेटे की तबीयत बहुत खराब है और एम्स ऋषिकेश में भर्ती करना था, लेकिन वापस देहरादून आते समय उनके साथ एक ऐसी घटना घट गई है जिससे वह काफी परेशान है क्योंकि उनका बैग कहीं खो गया है जिसमें उनका पासपोर्ट विदेशी करेंसी इंडियन करेंसी और एटीएम कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बैग के अंदर थे लेकिन काफी खोजबीन के बाद जब उनका बैग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी कि उनका बैग कहीं खो गया वही राजू रावत ने रेबार पहाड़ को बताया कि उनके बैग में उनके विदेश के कागज भी थे क्योंकि राजू रावत कुछ वर्षों से विदेश में नौकरी कर रहे हैं । मैं राजू रावत ने लोगों से विनम्र अपील की कि जिस भी सज्जन को यह बैग मिलेगा वह तत्काल इन नंबरों पर फोन करें और और इस विपदा की घड़ी में उनका सहयोग करें क्योंकि डॉक्यूमेंट जिंदगी का अहम हिस्सा है और कैरियर का सवाल है रैबार पहाड़ की टीम आप सभी पाठकों से आग्रह करती है की जिस भी सजन को यह बैग मिलता है। उससे सम्मान पूर्वक इनाम दिया जायेगा।
राजू रावत की अपील
दोस्तो में राजु रावत इस पोस्ट को डाल रहा हु, एक दुखद घटना जो आज मेरे साथ हुयी है , में आज ऋषिकेश AIIMS हॉस्पिटल से देहरादून जाते टाइम रास्ते मे मेरा पर्स ओर पर्स रखे कुछ महत्वपूर्ण कागज,एटीएम कार्ड, कुछ विदेशी करेंसी ओर भारतीय करेंसी थी, जो कि कही रास्ते मे खो गई है, काफी खोजबीन करने के बाद भी नही मिली है,, इसमे मेरे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसमें मेरा पासपोर्ट, 2 एटीएम कार्ड, हॉस्पिटल से सम्बंधित कागज, गाड़ी के कागज है,,अगर किसी भी व्यक्ति को मिले तो मुझे संपर्क करना ,,,इन नम्बरों पर सम्पर्क करें ???? दोस्तो में इस समय बहुत दुख में हु मेरा भाई की तबीयत बी बहुत खराब चल रही जो कि दिल्ली से AIIMS हॉस्पिल से ऋषिकेश AIIMS हॉस्पिल में भर्ती करना है, इस दुख के घड़ी मेरा साथ जरूर दे
राजू रावत …9759377857
राजेश रावत 9756020938
रैबार पहाड़ 9068380063