organic ad

भैरव पूजन के साथ केदारनाथ यात्रा का आगाज -देखें वीडियो

ऊखीमठ – भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भैरव पूजन के साथ केदारनाथ का आगाज हो गया है! लोक मान्यताओं के अनुसार शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में भैरव पूजन के बाद भैरवनाथ केदार पुरी के लिए रवाना हो जाते है! भैरव पूजन के पावन अवसर विद्धान आचार्यों के वेद ऋचाओं व आर्मी की बैण्ड धुनों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा! आर्मी की बैण्ड धुनों पर सैकड़ों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ की भक्ति में डूबकर नृत्य करने है! विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन लगने के कारण इस बार केदारनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह बना हुआ है! भैरवनाथ पूजन के अवसर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर को कई कुन्तल फूलों से सजाया गया है! सोमवार को भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ऊखीमठ से रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पडावो पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए 5 मई को केदारनाथ पहुंचेगी तथा 6 मई को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेगें ! बाईट – राजशेखर लिंग आचार्य!

electronics
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *