भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण नेगी के रचित, पूनम सती, अनूप नेगी के स्वरों से सजे भजन का केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने किया विमोचन

ऊखीमठ । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित श्री कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तुति का विमोचन हुआ। इस अवसर पर शिक्षा, पत्रकारिता, बागवानी, पर्यावरण, साहित्य एवं समाज सेवा से जुड़े 48 व्यक्तियों को सा0 पंच केदार दर्शन वार्षिक सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

electronics

गणपति पैलेस अगस्त्यमुनि में हुए भव्य कार्यक्रम में केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने स्तुति के गायक पूनम सती एवं अनूप नेगी की मौजूदगी में मोबाइल पर क्लिक करते हुए इसे यू ट्यूब चैनल पर जारी किया। इस स्तुति में भगवान कार्तिक स्वामी की बाल्यावस्था, क्रौंच पर्वत की महिमा तथा चौखम्बा हिमालय का गुणगान किया गया हैै।

 

इस अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि यह ऐलबम भगवान कार्तिक स्वामी की न केवल महिमा को उजागर करता है बल्कि उनके महातम्यम् का प्रचार प्रसार भी करता है। उन्होंने नमाम्यहम् स्तुति के लेखक पत्रकार लक्ष्मण नेगी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने केदारघाटी के पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भमिका निभाई है।

 

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्रों ने सीखा रेशम बनाना

 

विशिष्ट अतिथि बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि श्री कार्तिक स्वामी की महिमा अपार है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपेक्षा की कि वे तीर्थयात्रियों को कार्तिक स्वामी के बारे में बतायें कि बिना उनके दर्शन किए केदार बद्री की यात्रा पूर्ण नहीं हो सकती। नमाम्यहम् स्तृति के प्रचार प्रसार में विशेष योगदान देने वाली शैलारानी सामाजिक ट्रस्ट की चेयर पर्सन ऐश्वर्या रावत ने कहा कि वह अपनी माता पूर्व विधायक के छूटे अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्हीें की प्रेरणा से वे क्षेत्र में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सहयोग दे पाती हैं। कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि श्री कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तुति से कार्तिक स्वामी व क्रौच पर्वत तीर्थ का व्यापक प्रचार प्रसार होगा।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआर विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबरों ने ज्वाइन किया ऑनलाइन एफडीपी कोर्स

 

 

इस अवसर पर कार्तिकेय मन्दिर समिति के प्रबन्धक पूर्ण सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष केदारनाथ देव प्रकाश सेमवाल, पूर्व जिपंस विनोद राणा, मन्दाकिनी शरदोत्सव के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपं ऊखीमठ की अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक भजनों के सोशल मीडिया में प्रकाशित होने से देव भूमि के तीर्थस्थलों की धार्मिक महत्ता अधिक बढ़ेगी। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान क्षेपंस अर्जुन सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर महिला मंगल दल ग्वांस, भट्टवाड़ी, मंगोली व बाल कलाकारों ने शानदार धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें:  मीनाक्षी नेगी: उत्तराखंड की बेटी बनी कर्नाटक की पहली महिला वन प्रमुख (हॉफ)

 

इस मौके पर उद्योगपति मकर सिंह नेगी, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, पूर्व नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, जिपंस रीना बिष्ट, सुमन जमलोकी ,सभासद बलबीर पंवार, प्रदीप धर्म्वाण, पूजा देवी, सरला देवी, उमा कैन्तुरा, दीपक नेगी, रघुवीर सिंह नेगी, धर्मेन्द्र सिंह नेगी , त्रिलोचन भट्ट, मगन सिंह नेगी, गोपाल सिंह नेगी, सन्तोष कुंवर, भीमसिंह नेगी, हेमन्त चौकियाल, कविता भट्ट, अर्चना नौटियाल, सुधीर बर्त्वाल, गजेन्द्र रौतेला, रोबिन चौधरी, दमयन्ती भट्ट सहित बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद रहीं।