organic ad

करन माहरा बोले- मैं BJP के कथन की निंदा करता हू और थूकता हूं, मनवीर चौहान का मानसिक संतुलन खराब:खुद आप ही सुनें

देहरादून- प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है जिसकी आंकड़े आरटीआई के जरिए सामने में आए हैं। इस पर भाजपा का कहना है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है पहले करण मेहरा वहां के हालात देखें। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा समेत मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। अपनी बात एक बार फिर से दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के इस कथन की निंदा करता हूं और इस कथन पर थूकता हूं।

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई