जूनियर अधिकारी सीनियर अधिकारियों को दिखा रहे ठेंगा, ताजा मामला पौड़ी का

पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट

electronics

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम से गैरहाजिर रहने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी पोखड़ा के वेतन पर रोक लगा दी जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड़ की प्रधानाध्यापिका को गैरहाजिर रहने पर निलंबित कर दिया गया है, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया की प्रधानाध्यापिका और कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम से गैरहाजिर थे जबकि इस कार्यक्रम में मौजूद रहने की सूचना प्रधानाध्यापिका और कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी पोखड़ा को पहले ही दे दी गई थी फिर भी सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर उचित कार्यवाहै का कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें:  38th National Games: दूसरे प्रदेशों के लिए दनादन मेडल जीत रहे देवभूमि के खिलाड़ी, स्विमिंग में छाए पहाड़ के तैराक