देहरादून की 21 कैंट विधानसभा में जोगेंद्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में आज दिनांक 26 दिसंबर 2021 को दोपहर 11 बजे ई श्रम कार्ड बनाए जाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर ही 200 से अधिक लोगों ने श्रम कार्ड का पंजीकरण कराया। इस दौरान पुंडीर जी ने ई-श्रम पंजीकरण से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई। पुंडीर जी ने बताया कि पंजीकरण के बाद श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को दुर्घटना सहायता का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2 लाख रुपये प्रति वर्ष निशु:ल्क इलाज की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही पुंडीर जी ने बताया कि 16 से 59 वर्ष के सभी श्रमिक चाहे वह महिला हो या पुरुष इसका लाभ ले सकते है।विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ और सरकारी सहायता इसी कार्ड के माध्यम से प्रदान की जाएंगी। पुंडीर जी ने कहा की इस शिविर का लक्ष्य यह है कि सभी को सरकार की योजना के बारे में पता चले और जन-जन को सरकार के जन सुविधा योजनाओं का लाभ मिल सके।