देहरादून- जोगेन्द्र पुंडीर फाउंडेशन और महाराजा अग्रसेन चरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट के के सौजन्य से उत्तराखंड में किसी संस्था ने पहली बार खेती किसानी और पशुपालन को बढावा देने के लिए उत्तराखंड शक्ति अवार्ड का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शिरकत की और इस कार्यक्रम में उत्तराखंड में पशुपालन, मत्स्य पालन, स्वरोज़गार, गौ पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से आई 13 हस्तियों को सम्मानित किया गया। वहीं इस सफल कार्यक्रम की केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने जमकर वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर की इस पहल की जमकर तारीफ की। वहीं केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने अपने ट्विटर पर जोगेन्द्र सिंह पुंडीर फाउंडेशन की तारीफ करते हुए लिखा कि मैं जोगेंद्र पुंडीर फाउंडेशन और महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हॉस्पिटल एंड ट्रस्ट, देहरादून द्वारा शुरू किए गए मानवीय कार्यों को रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं, जो “सेवा ही संकल्प” आदर्श वाक्य के साथ काम करता है। आपको बता दें। कि जोगेन्द्र सिंह पुंडीर 32 वर्षों से भाजपा और संघ से जुड़े हुए हैं । और अपनी उत्कृष्ट समाज सेवा की बदोलत अपने क्षेत्र और प्रदेश में अत्यंत लोकप्रिय हैं। वही कोरोना के समय में जो कार्य जोगेन्द्र सिंह पुंडीर फाउंडेशन ने किए वह अपने आप में एक मिसाल है।