organic ad

जखोली कृषि मेले में तीसरे दिन स्कूली बच्चों के गीतों की मची धूम

जखोली। विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में आयोजित कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का तीसरा दिन स्कूली बच्चों के गीतों के नाम रहा। तीसरे दिन शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत प्रदेश के वरिष्ठ प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत व पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.महावीर सिंह नेगी ने रिबन काट कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया है। उन्होंने मेले को भव्य रुप देने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल व समस्त मेला समिति को वधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां क्षेत्रीय लोगों का पारस्परिक मिलन होता है वहीं क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने पूर्व मंत्री मातबर सिंह कण्डारी,आचार्य शिव प्रसाद ममगांई,पूर्व जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी राणा,पूर्व प्रमुख प्रो.महावीर नेगी,पूर्व प्रमुख अर्जून गहरवार,पूर्व जिपंस बीरेन्द्र बुटोला,अंकुर रौथाण का ब्लाक के विकास कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए मंच के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया है। मेला संयोजक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों व स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में मेले को ओर भव्य रुप दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से विभागीय स्टालों से जानकारी लेने व उनका लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर ओंकारानन्द इंका की अध्यापिका सुशीला मेवाड़ ने इक्कीस हजार व प्रधानाचार्य राइंका जयन्ती शैलेन्द्र थपलियाल ने ग्यारह हजार रुपए नकद धनराशि मेला समिति को भेंट की हैं। इस मौके पर संचालन कर रहे प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल,ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष कपिल राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।इससे पूर्व स्थानीय स्कूली बच्चों ने भी स्वागत गान के साथ ही गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां दी।

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *