जखोली कुरछोला गांव में बरसी आसमानी आफत-खतरे में लोगों के घर

रामरतन सिह पंवार/जखोली

electronics

जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुरछोला मे सोमवार की रात्री को भारी वारिस के चलते आवासीय भवनो व गौशालाओं को भारी क्षति हुई है।बता दे कि भारी मुसलाधार वारिस के कारण कुरछोला गाँव मे गौशाला के साथ-साथ
लक्ष्मण सिह पुत्र राम सिह व सबल सिह पुत्र तुलसी के आवासीय भवन के आँगन का पुस्ता क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आवासीय भवन को भारी खतरा बना हुआ है आपको यह भी अवगत करा दे कि कुरछोला कचरपाई नामी तोक यानी पी एम जी एस वाई मोटर मार्ग के नीचे से
भयंकर मलमे के साथ बड़े बड़े बोल्टर आने के कारण सुनीता देबी पत्नी सुरेन्द्र सिह के गौशाला के अन्दर मलवा घुस गया बताया जा रहा है कि जब गौशाला के अंदर मलवा घुसा तब गौशाला के अंदर भैस भी बंधी थी,तब किसी तरह से भैस को बहार निकाला गया।
कुरछोला के ग्राम प्रधान मनीष पवांर ने बताया कि उपर जो सारा मलवा आया उसके कारण मोटर मार्ग भी पूर्ण रुप से बंद हो गया व सम्पर्क पैदल मार्ग भी टूट गये लेकिन कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ उन्होंने बताया कि गांव मे और भी गौशालाओं को खतरा बना हुआ ग्राम प्रधान ने आपदा के तहत क्षतिग्रस्त गौशालाओं व आवासीय भवन के टूटे आँगन की जाँच करप्रशासन से उचित मुआवजे की माँग की

ये भी पढ़ें:  सुचारू चल रही श्री बदरीनाथ -केदारनाथ धाम यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: हेमंत द्विवेदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *