organic ad

जखोली:सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय आदर्श इण्टर मीडिएड कालेज सिद्धसौड बड़मा का थाती बड़मा दिगधार के शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन


विगत 24 दिसम्बर से प्रारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के शुभारंभ के फलस्वरूप समस्त स्वयं सेवियोअं के द्वारा अपने एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी विनय सेमवाल एवं सह प्रभारी श्री आर आर बहुगुणा जी ने सात दिनों के शिविर की गतिविधियों पे विस्तार से व्याखान दिया जैसे गांव में पर्यावरण संम्वधर्न ,नशा उन्नमूलन, बेटी बचाओ -बेटी पढाओ,बौद्धिक सत्र में विदुषी यों द्वारा मार्गदर्शन,तथा इस अवसर पे शिविर में सड़क सुरछा से सम्बन्धित जानकारी जिला ए आर टी ओ रुद्रप्रयाग सुन्दर लाल पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई
कार्यक्रम में स्वयं सेवियोअं के द्वारा मुख्य आकर्षण गढ़वाली भाषा में प्रयर्यवरण संरछण पे नृत्य नाटिका,
गढ़वाली में नशामुक्ति नाटिका को जनता ने सहारा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य मीना झिकंवाण जनता उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय थाती दिगधार बड़मा ने कहा एन एस एस का रंग ब्रह्मांड का प्रतीक है अपने गाँव की सामाजिक परिवर्तन लाना आपका मिशन होगा,साथ ही स्वंय सेवियोअं को अच्छे अनुशासन मे बालिका वर्ग में मनीषा और बालक वर्ग में रितिक को पुरस्कृत किया गया,इस मौके पे प्रधान थाती बड़मा ज्योति रौथाअंण,प्रधान सेम बड़मा पवित्रा,छेत्र पंचायत थाती बड़मा नीमा रौथाण,प्रबन्धक सुधीर रौथाअंण,पूर्व प्रबन्धक मदन नेगी, माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुखदेव रावत,बड़मा विकास समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत, विनोद मैठाणी,पं द्वारिका गौड ,राजमोहन रौथाअंण,बिजेंद्र भण्डारी,गम्भीर रावत महिला मंगल दल थाती बड़मा ,मुन्नादेवल,सेम की सम्मानित जनता उपस्थित रही

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *