organic ad

जखोली:IAS में चयनित होंने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंची कंचन डिमरी ,गांव वालों ने ढ़ोल दमाऊं फूलमालाओं से किया कंचन का भव्य स्वागत, तुंगनाथ मां नंदा के दर पर कंचन ने झूकाया शीश: देखें वीडियो

https://fb.watch/lg7_lHEai6/?mibextid=NnVzG8

electronics

https://fb.watch/lg7_lHEai6/?mibextid=NnVzG8


रैबार पहाड़ का

रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के भरदार की बेटी कंचन डिमरी का आईएएस में विगत दिनों चयन हुआ था जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर थी और कंचन के गांव के लोग नाते रिश्तेदार कंचन की एक झलक पाने को आतुर थे की कब हमारी कंचन घर आयेगी और हम अपनी बेटी का भव्य स्वागत करेंगे जिस बेटी ने IAS में अपना स्थान बनाकर देश प्रदेश और जखोली क्षेत्र का नाम रोशन किया है,अपनी सफलता के बाद पहली बार कंचन डिमरी अपने माता पिता के साथ अपने पैतृक गांव पहुंची तो सड़क में पड़ने वाला पहला गांव दरमोला के लोगों ने गाड़ी से उतरते कंचन डिमरी का ढ़ोल दमांऊ और फूलमालाओं से स्वागत किया और कंचन की इस कामयाबी पर नारे लगाए,वहीं इस दौरान कंचन ने ग्राम सभा दरमोला स्थित भगवान तुंगनाथ के मंदिर में शीश झूकाया है।

,कंचन के स्वागत में प्रसिद्ध समाजसेवी विक्रम सिंह पंवार,जसपाल सिंह पंवार व समस्त ग्राम सभा वासियों ने कंचन के स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कंचन के उज्वल भविष्य की कामना की ,उसके तत उपरांत कंचन का दीपक डिमरी राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रों और शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया,उसके बाद अपने पैतृक गांव स्वीली जाकर भगवान बद्रीविशाल और मां नंदा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया बाद में ग्राम सभा स्वीली के तीनों गांव स्वीली,सेम ,डूंगरी के हजारों लोगों ने कंचन के स्वागत समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,कंचन ने संबोधित करते हुए सभी लोगों का आभार जताया और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारण,एक्राग्रता और निरंतर क काम करने को सफलता की कुंजी बताया है,अंत में कंचन ने विद्यालय में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान में भी हिस्सा लिया, कंचन ने कहा की हम चाहिए कितने भी बड़े पद पर पहुंच जांए लेकिन हमको कभी भी अपनी बोली भाषा संस्कृति गांव को नहीं भूलना चाहिए ,साथ में कंचन ने अपनी सफलता के लिए अपनी माता पिता गुरुजनों दोस्तों और नाते रिश्तेदारों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

रूद्रप्रयाग: पहाड़ की बेटियां उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं चाहिए खेल हो या फिर सेना हो हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है ऐसा ताजा उदाहरण जनपद रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक केभरदार की बेटी कंचन डिमरी का आईएएस में चयन हो गया है। उनकी कामयाबी पर न केवल स्वीली गांव बल्कि रुद्रप्रयाग जनपद सहित प्रदेश में खुशी की लहर छा गई है। कंचन बहुत ही सामान्य परिवार में पली बढ़ी और उन्होंने स्वयं के संसाधनों से इस सफलता को हासिल किया है।

जाने कंचन डिमरी के बारे में

कामयाबी पर स्वीली गांव के साथ जनपद एवं राज्य में खुशी की लहर

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

स्वयं की मेहनत से पाई कंचन ने सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी

इधर, प्रसिद्ध कथा व्यास डॉ शंशाक शेखर डिमरी ने बताया कि दिल से बहुत प्रसन्नता हो रही है कि रुद्रप्रयाग जनपद के पश्चिम भरदार से शायद पहली बार हमारे गांव के आसपास क्षेत्र से किसी ने भारत की सर्वोच्च सेवा आईएएस में कामयाबी पाई है। कहा कि कंचन ने संपूर्ण परिवार का नाम रौशन किया है। बताया कि एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी और शिक्षा लेने वाली कंचन आने वाले बच्चों के साथ ही समाज के सामने प्रेरणास्रोत बन गई है। कंचन की इस कामयाबी पर क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉक्टर के एस पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व राज्य मंत्री आचार्य शिव प्रसाद मंमगाईं भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, कांग्रेस प्रवक्ता सूरज नेगी, यूकेडी नेता मोहित डिमरी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जखोली अर्जुन सिंह गहरवार, समेत तमाम जनप्रतिनिधि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर