organic ad

जखोली:बधाणीताल मेले में सीएम धामी आएंगे, घन्ना भाई, हसाएंगे-अनीशा रांगड़ के गीत ,पर लोग ठुमके लगाएंगे

:दीपक कैंतुरा,जखोली

electronics

14 और 15 अपप्रैल को दिन का बधाणी ताल में कल से लगेगा भव्य और दिव्य मेला
• कल सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे मेला का शुभारंभ
• सुप्रसिद्ध हास्यसम्राट घनानंद घन्ना भाई करेंगे लोगों का मनोरंजन
• सुप्रसिद्ध गायिका अनीशा रांगड़ और अमित खरे के गीतों पर झूमेंगे लोग

  • मेले में रंग बिरंगी मछली को देखकर मेले का लुत्फ उठाएं।

    जखोली- रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के पट्टी बांगर के प्रकृति की सुरम्य स्थल नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर मध्य हिमालय की गोद में स्थित भगवान विष्मु नारायण का पवित्र सरोवर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बधाणीताल में आयोजित दो दिवसीय 32 वें बैशाखी मेले का शुभारंभ बृस्पतीवार यानि कल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। यह मेला 14 और 15 अप्रैल को हर वर्ष लगाया जाता है, लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते मेला का आयोजन नहीं हो पाया।
    दो दिवसीय मेले में कार्यक्रम की अध्यक्षता रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी करेंगे जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष की अमरदेई शाह की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। मेले में कांग्रेस के जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवान, मेहरबान सिंह रावत, राजकुमारी रावत विशिष्ट अतिथि रहेंगे.. मेले के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला समिति ने क्षेत्रीय लोगों के साथ ही जिले की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले का आनंद उठाने का आह्वान किया है। वहीं बधाणीताल पर्यटन और विकास समिती के मेले सहयोजक महावीर सिंह पंवार ने लोगों से अपील की की मेले में अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले का लुफ्त उठाएं। मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्नानंद घन्ना भाई अपने हास्य चुटकलों से लोगों को हंसाएंगे। वहीं सूरज म्यूजिक ग्रुप देहरादून की टीम से उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध गायिका अनीशा रांगड़ और चर्चित गायक अमित खरें अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। मेला समिति ने क्षेत्रीय प्रतिभाओं का ध्यान रखते हुए त्रिजुगीनारायण सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों के साथ जिले के प्रतिभावन छात्रों को भी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *