organic ad

जगमोहन सिह पंवार को है अपने 9 बर्षीय बेटे के इलाज के लिए आपकी मदद की दरकार

रामरतन सिह पवांर

electronics

दिल्ली मैक्स अस्पताल मे आई सी यू मे है भर्ती।

बेटे के इलाज के लिए लोग कर रहे है भरपूर मदद

नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा ने भी बढाए मदद के हाथ

जखोली-ग्राम पंचायत त्यूँखर के निवासी जगमोहन सिह पवांर जो को वर्तमान समय मे अपने परिवार सहित दिल्ली मे रह रहे है। जगमोहन दिल्ली मे कही एक होटल मे नौकरी करता है और इसी होटल की नौकरी की बदौलत अपने परिवार का पालन पोषण करता है। ज्ञात हो कि जगमोहन सिह का 9 साल का बेटा आर्यन लम्बे समय से बिमार चल रहा है। और दिल्ली के महँगे अस्पताल मैक्स मे इस बच्चे का इलाज चल रहा है।मैक्स अस्पताल के डाक्टरो के कहने के मुताबिक आर्यन के लीवर मे भारी इनस्फेक्सन के चलतें लीवर का ट्रासफ्लांट किया जाना है। जिससे कि लीवर ट्रांसफ्लांट हेतू प्रथम फेज मे 5 लाख रूपये की भरकम राशी अस्पताल मे जमा करनी है। जबकि बच्चे के इलाज पर पूरा खर्चा डाक्टरो द्वारा 18 लाख रुपये बताया गया है।
अब सवाल इस बात का है कि जगमोहन सिह अपने बेटे के इलाज के लिए इतनी बड़ी रकम कहा से लायेगा, क्योंकि यह कोविन 19 से बेरोजगार है और लगातार अस्पताल मे अपने बिमार बच्चे के साथ रह रहा है।
आर्यन के इलाज मे अब तक उसके परिवार की सारी बचत धनराशि ,रिश्तेदारों से मदद के ली गई व आयुष्मान से मिलने वाली धनराशि भी समाप्त हो चुकी है। अब जगमोहन सिह अपने बिमार बच्चे का इलाज करवाये पर कैसे करवाये ,अब अपने बेटे के इलाज के लिए जगमोहन आर्थिक मदद की मांग कर रहा, जिससे कि कई लोगो ने जगमोहन के बैंक खाते मे मदद की धनरा। अगर कोई दान दाता इस बच्चे के इलाज हेतू आप लोग इस बिमार बच्चे की मदद हेतू सहयोग धनराशि प्रदान करना चहाते है तो आप लोग आर्यन के पिता जगमोहन सिह के खाते सहयोग धनराशि मदद के तौर पर डाल सकते है। खाता संख्या व गुगल पे पोर्टल मे उपलब्ध है आपको बता दे कि सोशल मीडिया के जरिए खबर प्रकाशित होने से सैकड़ों लोगो ने मदद के लिए अपने हाथ उठाये।वही जगमोहन सिह पवांर ने अपने बच्चे के इलाज के लिये सभी सहयोगकर्ताधर्ताओं का धन्यवाद भी अद्दा किया संo61138215371
If code SBIN0050303
Mob no 8447800454(phon pay)
पर कर सकते है

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *