Big breaking- चर्चाओं में दरोगा इंस्पेक्टरों की तबादला सूची- जांच झेल रहे इंस्पेक्टर महेश जोशी को दिया थाना प्रभारी का ईनाम – डीआईजी गढ़वाल ने रिपोर्ट तलब करने के दिए आदेश

नीरू गर्ग डीआईज गढ़वाल

देहरादून राजधानी के नये कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी की दरोगा इंस्पेक्टरों की तबादला सूची विवादो में आ घिरी है। सबसे बडा विवाद 14 1 की विभागीय कार्रवाई यानि बर्खास्तगी की जांच झेल रहे इंस्पेक्टर महेश जोशी की जांच आनन फानन में खत्म कराकर उसे पोस्टिंग पर ऋषिकेश भेज दिया गया है। ज्बकि अंड़र ट्रांसफर दरोगा भुवन पुजारी को थाना प्रभारी रायवाला बनाकर भेजा गया है। ज्बकि दरोगाओं के तबादले पर लगी रोक इससे पहले हट चुकी थी और पुजारी अंडर ट्रांसफर था। वहीं अंडर ट्रांसफर चल रहे दरोगा बिष्ट को प्रभारी थाना प्रेमनगर से नही हटाया गया है। ज्बकि इन्हे भी रिलिव किया जाना था। इससे सीधे सीधे जहाँ पुलिस मुख्यालय की पारदर्शी तबादला नीति का इससे उल्लंधन हुआ है। वहीं दून में तैनात दरोगाओ में एक नकारात्मक संदेश भी गया है। वहीं थाना प्रभारी राजपुर को हटाने के पीछे भी कोई ठोस वजह नही सामने आ सकी है।  मामले का सीधे सीधे डीआईजी गढवाल नीरू गर्ग ने संज्ञान लेते हुये कल शाम पांच बजे तक सभी अंडर ट्रांसफर दरोगाओं को रिलिव करने के आदेश दिये है। वहीं कोतवाल ऋषिकेश महेश जोशी की चल रही जांच व मिली क्लीन चिट पर रिपोर्ट तलब की है। 

electronics

ये भी पढ़ें:  Big breaking:Uttarakhand board result 2025:का 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट जारी अनुष्का राणा बनी 12 वीं की टॉपर तो 10 वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *