organic ad

इश्क का भूत-मासूम कर रहे थे घर में मां का इंतजार ,मां 23 साल के प्रेमी के साथ दिल्ली हुई फरार -फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला को पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद
रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से अपने प्रेमी के साथ तीन दिन पहले फरार हुई महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है, जिसके बाद दोनों को गंगनहर कोतवाली लाया गया। वहीं कोतवाली पहुंचे महिला और उसके पति के परिजन आपस में झगड़ने लगे, जहां पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके दो बच्चें हैं, 8 साल की एक बेटी और 4 साल का बेटा है। वहीं महिला के प्रेमी की उम्र 23 वर्ष है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी के महिला दो बच्चों की मां का मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला तीन दिन पहले अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, जिसके बाद पुलिस उन्हें दिल्ली से लेकर कोतवाली लेकर आ गई थी, जिसके बाद महिला और महिला के पति के परिजन कोतवाली पहुंचे। जहां पति और महिला के परिजनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान महिला के भागने के पीछे दोनों एक दूसरे को दोष देते लगे, इस बीच दोनों पक्षों में जमकर हंगामा होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं पति के परिजन और ससुराल पक्ष के लोग महिला को समझाने में लगे हुए थे लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही।
वहीं इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है, महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे, कोर्ट के आदेश के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

electronics
ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *