जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग के में इशानी नेगी और आन्या चौहान ने बाजी मारी। बता दें कि सोमवार को ऑक्सफोर्ड स्कूल में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष भरत भारद्वाज ने किया।
प्रतियोगिता के बालिका जूनियर वर्ग में वोल्टिंग टेबल व बैलेंस बीम में इशानी नेगी, फ्लोर एक्सरसाइज में आन्या चौहान प्रथम रही। आन्या, अलंकृति सक्सेना ने द्वितीय व आन्या राजा, इशानी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर गर्ल्स में सान्वी पेंधरकर, हर्षीत ने प्रथम, हर्षित, दृष्टि ने द्वितीय व टी मिश्रा और सान्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के जूनियर वर्ग के वी टेबल इवेंट में नेल प्रथम व द्वितीय, सब जूनियर बालक वर्ग में वी टेबल, फ्लोर एक्सरसाइज व पी बार में कार्तिक भारद्वाज प्रथम स्थान हासिल किया। अग्रिम शर्मा व अनुभव ने द्वितीय तथा आदर्श सिंह रावत ने तीनों वर्गो में तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद चौधरी, भरत भारद्वाज आदि मौजूद थे।