*अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी मधु चौहान ने लिया निर्वाचित सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का आशीर्वाद
देहरादून: निर्वाचित सांसद हरिद्वार लोकसभा श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आज उनके डिफेंस कॉलोनी, देहरादून स्थित आवास पर नेशनल कराटे चैंपियन 2023 में सिल्वर मेडल जीतने वाली उत्तरकाशी जनपद के लक्षेश्वर गाँव की सुश्री मधु चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखंड की बेटी सुश्री मधु चौहान का मलेशिया में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप 2024 में चयन हुआ है। पूरे भारतवर्ष से 28 खिलाड़ियों का इस चैंपियनशिप में चयन हुआ है, जिसमें उत्तराखंड की मधु चौहान भी एक हैं। यह चैंपियनशिप 26 जून से 30 जून 2024 तक चलेगी। मधु चौहान ने जाने से पहले श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आशीर्वाद लिया। मधु चौहान 24 को मलेशिया के लिए रवाना होंगी। निर्वाचित सांसद श्री त्रिवेन्द्र ने उन्हें जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सब उत्तराखंडियों के लिए गौरव की बात है कि हमारी बेटी का चयन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में हुआ है। हमारी बेटी वहां से पदक लेकर आए ऐसी हम आशा करते हैं।