organic ad

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने दिखाई दरियादिली कार दुर्घटना में घायल युवक को निकाला खाई से बाहर: देखें वीडियो

कार दुर्घटना में घायल युवक को मोहम्मद शमी ने निकाला खाई से बाहर

electronics

नैनीताल -।भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शनिवार को नैनीताल पहुंचे थे नैनीताल से वापस घर लौट के दौरान मोहम्मद शमी के सामने दिल्ली के पर्यटक की कार घटगड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी। इसके बाद मोहम्मद शमी और उनके साथ मौजूद लोगों ने गाड़ी रोक कर खाई में गिरे वहांन से घायलों को बाहर निकाल। अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में घटना की जानकारी शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा भगवान ने खाई में गिरे व्यक्ति को दूसरा जीवन दिया है। हादसा इतना गंभीर था कि अगर कार और तेज गति में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।गनीमत रही कि हादसे से के दौरान घायल लोग मामूली रूप से घायल थे जिन्हें सकुशल कर से निकलकर सड़क पर लाया इसके बाद उन्हें दूसरे वाहनों से उनके घरों तक भिजवाया।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई