organic ad

उत्तराखंड में अजब गजब चोर पहले खिचड़ी खाई फिर बाथरूम में नहाए फिर की चोरी गहने नगदी लेकर हुए फरार, जाने फिर क्या हुआ

देवभूमि में बेखौफ चोरों का गजब कारनामा सामने आया है। चोर पहले ताला तोड़कर घर में घुसते हैं रात भर पूरा घर खंगालते है फिर भूख लगती है तो खिचड़ी बनाकर पेट भरते है और सुबह जाने से पहले बाथरूम में नहाकर फिर जेवर और नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते है।
दरअसल ये मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है। जहां बेखौफ चोरों ने इस बार भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी के बंद घर को निशाना बनाया है। ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने रातभर घर को खंगाला। चोरी करने के दौरान भूख लगी तो घर में ही खिचड़ी बनाकर फुर्सत से खाई। और सुबह जाने से पहले बाथरूम में नहाया भी। फिर इसके बाद जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए।

electronics

एसबीआइ सेवानिवृत्त अधिकारी के घर चोरी


हिम्मतपुर मल्ला मुखानी निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी एसबीआइ से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। पुलिस के अनुसार पांच महीने पहले छह सितंबर को लक्ष्मण अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए थे, तब से घर पर ताला लगा है। पड़ोसी घर की देखरेख कर रहे थे।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी


छह फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह के साथ पुलिस को दी। एसओ रमेश बोरा टीम संग पहुंचे और सीसीटीवी खंगाले। पड़ोसियों के अनुसार चोरों ने रातभर घर खंगाला, घर के अंदर भगोने में खिचड़ी बनाकर खाई और सुबह नहाया। इसके बाद चोर लाखों के जेवर व सामान लेकर फरार हो गए। चोर जूठे बर्तन कमरे में फेंक गए। एसओ ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *