पहली बार वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की स्मृति में रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय महाविद्यालय जखोली में हाॅफ मैराथन दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

रुद्रप्रयाग में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की स्मृति में रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय महाविद्यालय जखोली में हाॅफ मैराथन दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भरत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए माधो सिंह भंडारी को याद किया चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माधो सिंह भंडारी का बलिदान अतुलनीय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता इस दौरान मुख्य अतिथि ने मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांवों से आई महिला मंगल दल की सदस्यों ने भजन और कीर्तन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत स्कूली छात्राओं ने नृत्य अभिनय की प्रस्तुतियां दी जबकि लोक गायक विक्रम कप्रवाण ने जय भोले और माधो सिंह भंडारी की जीवन गाथा पर आधारित “‘या त रण नि जाण, जाण त जीती हाण”‘ गीत से लोगों की आंखों से अश्रु बहने लगे कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विधायक चौधरी ने स्थानीय ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उनके बीते करीब साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया उन्होंने बताया कि 22 नवंबर से शुरु होने वाले जखोली महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे उन्होंने आशा जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निश्चित ही मुख्यमंत्री बड़ी घोषणाएं करेंगे. इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय जखोली से वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति द्वार तक कुल 6 KM हाफ मैराथन दौड़ में सैकड़ों युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें बालक वर्ग में अंकित सिंह पहले, अमरदीप सिंह दूसरे जबकि रविंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे वहीं बालिकाओं में निकिता फरस्वाण, ममता और गार्गी बत्र्वाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के शुरुआत में विधायक चौधरी ने राज्य वित्त, मनरेगा और विधायक निधि के तहत 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति द्वार का लोकार्पण किया.

electronics
ये भी पढ़ें:  रूद्रप्रयाग की जनता ने ठाना है,फिर एक बार कमल खिलाना है: कमलेश उनियाल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *