organic ad

सनातन धर्म मे माताओ का मातृत्व जननी रूप अक्षुण है आचर्य ममगाईं

आज किशनपुर मे नौ दिवसीय देवी भागवत कथा मे श्री अशोक थापा एवं कांग्रेस की पार्षद उर्मिला ढौंडियाल थापा गौरव थापा व अन्य देवी भक्तो के द्वारा देवी भागवत की कथा से पूर्व इस्ट केनाल रोड के प्राचीन शिव मंदिर से कलश यात्रा नर्वदेश्वर मंदिर होते हुए कथा पंडाल और श्रीमती उर्मिला देवी के घर पर बने मंडप मे भगवती दुर्गा का अभिषेक किया गया यह कथा लोक कल्याण के लिए नव संवत्सर कालयुक्त नाम के संवत्सर से प्रारम्भ होगी और नौ दिन तक चलेगी नव संवत्सर मे कथा श्रवण करना अपने मे महत्व पराक है वही कथा का वाचन करते हुए ज्योतीस्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने कहा कि सृष्टी मे जो उत्पत्ति रूप जगत के कारण मे जो शक्ति स्वरूपा है और संहार मे रौद्र् शक्ति है वह रौदर होकर संहार करती है यह जगत जो खेल मत्र है वाह ब्रह्मा विष्णु महेश को भी शक्ति प्रदान करती है वाणी शुद्ध होने पर व्यवहार उत्तम के साथ जीवन सफल होता है तब तक तीर्थ गर्जना करते है जब तक मनुष्य देवी भागवत नही सुनता है पाप रूपी कर्ता तभी तक पीड़ा व दुख देता है जब तक मात्र स्वरूपा जगत मा का समीप्या न हो आचार्य ने कहा हिन्दु संस्कृति मे ओम की महता पहले से है जो अर्ध चंद्रा कार विन्दु हि शक्ति स्वरूप है सनातन धर्म भौतिवाद को पीछे छोड़कर शांति पाने की शिक्षा देता है यहबात पश्चिमि देशो को अव समझ आ रही है जिनके पास सब कुछ है लेकिन वह अस्थायी शांति नही खरीद सकते हमारी सनातनी संस्कृती को छेड़ छाड कर गलत तरिके से प्रस्तुर्ट किया गया किन्तु उसने अपना गौरव नही खोया आदि प्रसंगो पर बोलते हुए आज विशेष कोंग्रेस की नेत्री व पार्षद उर्मिला ढौनढियाल थापा अशोक थापा गौरव थापा पूजा थापा पवित्री देवी अथर्व विजय थापा राजकुमारी हिमांशु राजेन्द्र् बंगवाल अनिता बंगवाल माला बंगवाल चम्पा कुसुम नेगी शिव चरण नेगी पवन ढौंडियाल अनुराधा लामा वीरेंद्र नेगी भूपेंद्र नेगी अनिता धस्माना आचार्य राकेश धस्माना आचार्य महेश भट्ट आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य बालमुकुंद ममगाई आचार्य अरुण थपलियाल अनिल चमोली आदि भक्त गण भारी संख्या मे उपस्थित रहे।।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश