हरिद्वार जनपद में जिला त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल बज गया हैं। आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 8 सितंबर तक चलेगी। इसी के साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने जिला पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 44 सीटों में से 27 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह की ओर से जारी सूची में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।
बता दें कि हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए चुनाव होने हैं। जिसमें 44 जिला पंचायत सदस्य, 318 ग्राम प्रधान और 221 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 26 सितंबर को मतदान होगा 28 सितंबर को मतगणना होंगी जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्था दुरुस्त कर ली हैं।