कुलदीप बिष्ट
पौड़ी। पौड़ी में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण 37 मोटरमार्गों पर यातायात बंद है, जबकि कई नदी-नाले उफान पर हैं। जिस कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर यातायात करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उधर, भारी बारिश के कारण इंडेन गैस गोदाम की दीवार ढह गई। बारिश के कारण गैस गोदाम कार्यलय के पीछे की दीवार पुस्ता ढहने से ढह गई। गनिमत रही कि पुस्ता ढहने के दौरान कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। दरअसल बीते दिन से ही पौड़ी में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में गैस गोदाम के पीछे बनाया गया पुस्ता अचानक ढह गया, जिससे गैस गोदाम के पीछ की दिवार टूट गयी। वहीं इस दौरान कई गैस सलैंडर भी इसकी चपेट में आ गए।
उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि पूर्व में गैस गोदाम कार्यालय का वे निरीक्षण कर चुके है। उस दौरान भी गैस गोदाम के प्रबंधक को बाजार में मौजूद गैस गोदाम कार्यालय को यहां से हटाने के लिये कहा गया था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया। वहीं दोबारा से गैस गोदाम कार्यालय हटाने के लिये प्रबंधक को निर्देशित कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि विभाग को कार्यलय स्थानंतरण में कोई परेशानी आती है तो हर संभव मद्द प्रशासन द्वारा कीइ जायेगी।