कुलदीप बिष्ट
पौड़ी। पौड़ी की पुलिस अब उन लोगों पर भी सख्त कार्यवाही करने जा रही है जो लोग अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं और लोगों को भ्रमक सूचना देकर बरगलाने का काम कर रहे हैं।
इस मर्डर मिस्ट्री पर पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने कहा है कि एसआईटी और जिला पुलिस की टीम मर्डर मिस्ट्री के हर पहलू की जांच बखूबी तरीके से कर रही है, जिसमें अब तक कई सबूत एसआईटी जुटा चुकी है। वहीं तीनों आरोपियों से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य मीडिया पोर्टल एसआईटी की जांच पर सवाल खड़े कर रहे हैं और जनता को भ्रमित भी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस अब उन लोगों से भी अपील कर रही है की बिना तथ्यों के इस तरह की भ्रमक सूचना न फैलाए। ऐसा नहीं करने पर पुलिस उन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगी।

