गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित।

गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित।

electronics

 

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रशासनिक पदों पर तीन वर्षों तक अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ देने वाले अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) प्रो. महावीर सिंह नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बी.पी. नैथानी और छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार के कार्यकाल पूर्ण होने पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

यह कार्यक्रम छात्रसंघ और छात्र-छात्राओं की ओर से विश्वविद्यालय परिसर के सीनेट हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें डीएसडब्ल्यू बोर्ड, नियंता बोर्ड व छात्रावास वार्डन समेत विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र संगठन के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को माल्यर्पण तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मान दिया गया तथा नव-नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। वहीं इस अवसर पर एनसीसी और एनएसएस के उन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य किया। इस अवसर पर प्रो महावीर सिंह नेगी ने अपने कार्यकाल की विशेष उपलब्धियां गिनाई तथा इस दौरान विश्वविद्यालय में समिति के सक्रिय योगदान पर चर्चा की उन्होंने कहा कि छात्रों की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों को आगे भी जारी रखना चाहिए और विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। वहीं प्रो बीपी नैथानी ने कार्यकाल के दौरान हुए कई उल्लेखनीय कार्य गिनाए जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राआंे के डिजिटल कार्ड समेत कई अनुशासनात्मक कार्य शामिल थे। वहीं इस अवसर पर प्रो दीपक कुमार ने छात्रावास की व्यवस्थाओं के सुधार एवं अन्य उल्लेखनीय कार्य गिनाए। छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह ने अपने संबोधन में कहा पिछले तीन वर्षों में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन और पारदर्शिता को बनाए रखने में इन अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही है। इस अवसर पर नव नियुक्त मुख्य नियंता प्रो एस सी सती ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी सदस्यों का उन्हें मार्गदर्शन मिला है और विशेष रूप से छात्र कल्याण से जुड़े निर्णयों और सुविधाओं को बेहतर बनाने में इनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

 

ये भी पढ़ें:  कोटद्वार की बेटी राष्ट्रीय खेलों की पदक विजेता शिवानी देवरानी फिर हुई सम्मानित।

इस अवसर पर प्रो आर के पाण्डेय, डॉ ममता आर्य, डॉ घनश्याम ठाकुर, डॉ नरेश , डॉ नितेश, डॉ अनूप सेमवाल, छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी रूपेश नेगी, राहुल,छत्रसंघ अध्यक्ष जसवन्त राणा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आशीष पंत,प्रियंका खत्री छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री, आदि मौजूद रहे।