organic ad

कुलपति के निर्देशानुसार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अधिष्ठाता बोर्ड की बैठक संपन्नन-कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया गया विचार



हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विश्वविद्यालय की सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर , क्लब निर्माण सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड के सदस्यों के दायित्वों का आवंटन करते हुए प्रोे. नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की प्रवेश, छात्रवृत्ति सम्बंधित सहायता के लिए विश्वविद्यालय में विशेष व्यवस्था की जाएगी। विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं के मध्यनजर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे ताकि परिसर में ही छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। वहीं परिसर में एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए हंस कल्चर सेंटर से वार्ता की गई है और पत्राचार किया गया है। छात्र अधिष्ठाता कल्याण बोर्ड द्वारा छात्र छात्राओं के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए खेल क्लब, कल्चरल क्लब, ईको क्लब, हॉबी क्लब, साहित्यिक क्लब आदि का गठन किया जाएगा।

इस बैठक में डीएसडब्ल्यू बोर्ड के सदस्य प्रो आर एस पांडे, डॉ पूजा सकलानी, डॉ आशुतोष गुप्त, डॉ वरुण बर्थवाल, डॉ घनश्याम ठाकुर, डॉ अरुण शेखर बहुगुणा, डॉ रमेश चंद्र राणा, डॉ जितेंद्र बुटोला, डॉ कपिल देव पंवार, डॉ शुभ्रा काला, डॉ हीरालाल यादव एवं डॉ कुजांग अंगमो उपस्थित रहे।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *