श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के श्रीकोट में पिछले पांच दिनों से लाइट नहीं होने के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने लाइट ठीक करने पहुंचे अधिशासी अभियंता, एसडीओ सहित विद्युत विभाग के कर्मचारियों को एक होटल के कमरे में बंद कर दिया। पुलिस और तहसीलदार श्रीनगर के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को छोड़ा।
आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों से श्रीकोट में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। जब भी स्थानीय लोगों ने इस सम्बंध में विद्युत विभाग से शिकायत की तो विभाग ने गोल मोल जवाब देकर स्थानीयों की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की।