Big breaking,यहां स्कूल के बाथरूम की छत गिरने से एक छात्र की मौत, मचा हड़कंप, आनन-फानन में डीएम घटनास्थल के लिए हुए रवाना

चम्पावत। जनपद में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की छत अचानक गिर गई। जिसकी चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हैं। हादसे की खबर मिलते ही शिक्षा महकमे के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम मौके लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि एसडीएम मौके पर पहुंची हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटी विकास खंड के मौनकांडा प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की छत गिरने से तीसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र आठ वर्षीय चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्रा सोनी पुत्री श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और छात्रा शगुन पुत्री श्याम सिंह हादसे में घायल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह शौचालय की जर्जर छत है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं। हादसे का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। डीएम ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। एसडीएम रिंकू बिष्ट मौके पर हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों में घटना को लेकर रोष है। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

electronics
ये भी पढ़ें:  थराली के मोख तल्ला के जनप्रतिनिधियों और ग्रामिणों ने डीएम को दिया मोटर मार्ग के संबंध में ज्ञापन,15 दिन का दिया अल्टीमेटम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *