निर्धन कन्याओं के लिए वो पल खास बन गया जबकि श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से उनके हाथों में मेंहदी लगवा कर रस्मों के गीत गाए गए। इन मायके वालों ने बेटियों की शादी के लिए सभी तैयारी कर ली है और अब सबको इंतजार है रविवार को होने सामूहिक विवाह समारोह की।
सहारनपुर चौक के समीप स्थित हिंदू नेशनल इन्टर कॉलेज में होने वाले इस भव्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को देर शाम तक दुल्हनों के साथ ही यहां आने वाली सभी महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगी और सभी ने पारंपरिक गीत गाते हुए नृत्य भी किया। बताया कि मेंहदी की रात के बाद अब रविवार को भव्य शादी समारोह होगा। इस मौके पर सभी 51 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर अपनी अपनी दुल्हन को लेकर पहुंचेंगे। इस दौरान शहर की कई हस्तियां भी यहां शिरकत करेंगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंच विवाह समारोह में जोड़ो को आशीर्वाद देने की बात कही। इस आयोजन में मनोज खंडेलवाल,चंद्रेश अरोड़ा,श्रवण वर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता,पंकज गुप्ता, उमाशंकर,रामपाल धीमान,सौरव गुप्ता, प्रियम छेत्री, अशोक नागपाल, ममता गर्ग,रश्मि अरोड़ा,कविता खंडेलवाल आदि विशेष सहयोग कर रहे हैं।