रामरतन पंवार/जखोली।
जखोली के ग्राम पंचायत देवल के अन्तर्गत लम्वाड़ और खरियाल मे चार दिन से पानी के लिए तरस रहे है ग्रामीण।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सरकार ने पूरे प्रदेश मे हर घर जल, हर घर नल की बहुत बड़ी योजना बनायी है। इस योजना को
हम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भी कह सकते है.
लेकिन कई गाँवो मे ये योजना बनने से पहले ही दम तोड़ने लगी है, ताजा उदहारण ग्राम पंचायत
देवल के अन्तर्गत लम्वाड़ व खरियाल मे ग्रामीणों के कहने के मुताबिक चार दिन से पानी नही आने की बात कही गयी है।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा भी पाईपलाईन मे अनिमितताए बरती गयी है
सवाल ये भी है कि जो जल जीवन मिशन की लाईन मुख्य स्रोत से आ रही है वो सबसे पहले
देवल से होकर आ रही है फिर लम्वाड़ व खरियाल मे पहुंच रही है जबकि देवल मे पानीआ आने की बात ग्रामीण कर रहे हैं जब देवल तक पानी आ रहा है तो फिर आगे क्यों नही।
चार दिन से गांव मे पानी न आने से ग्रामीण विभाग के खिलाफ नारे बाजी कर रहे है। सरकार की लाखो रू की लागत से बनाए जाने वाली पेयजल लाईन मे पानी न आने से शासन प्रशासन पर सवालिया निशान तो उठने लाजमी है, ये समस्या एक गाँव की ही नही जखोली मे दर्जनों गाँवो मे जहां जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य करवाये जा रहे हैं वहां ये शिकायतें आती रही है।