रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।
जखोली मे भारी अतिवृष्टि के चलते बुढना व उच्छना गाँव मे
आवासीय भवनो के आंगन व पुस्ते टूटने से ग्रामीण दहशत मे।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उच्छना मे आज सुबह की भारी बारीश के चलते लगभग एक दर्जन परिवारो के आवासीय भवनो के आगे के
आँगन, पुस्ते क्षतिग्रस्त हो गये
यह सब कुछ नजारा देखकर लोग भारी दहशत मे है,कई परिवारों के आवासीय भवनो के ऊपर से भारी भूस्खलन के चलते मकानो को खतरा पैदा हो गया है।
वही उच्छना गांव की प्रधान सीमा देवी ने बताय है कि
जिन परिवारो के आवासीय भवन इस भारी अतिवृष्टि के कारण खतरे की जद मे आये. है उसमे
1- दलवीर सिह पुत्र बचन सिह
2-मुकेश सिह पुत्र पूर्ण सिह
3-बीर सिह पुत्र गेणा सिह
4गुमान सिह पुत्र बचन सिह
5 गुम्फा देबी पत्नी शेर सिंह
6 सरिता देबी पत्नी शीशपाल सिह
7- कृष्णा देबी पत्नी दरमान. सिह
8- स्वारी देबी पत्नी कुन्दन सिह
9-सुमेर सिह मातवर सिह
9-कमला देबी पत्नी सुर्जन सिह
10-रघुवीर सिह पुत्र इन्द्र सिह
11-बैशाख सिह हरि सिह
12- कौशल्या देबी बालकृष्ण आदि क शामिल हैं
वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत बुढना मे भी भारी अतिवृष्टि के चलते तीन परिवारों के आवासीय मकानो के आगे का पुसता टूट जाने से मकान हवा झूल रहे है
जिनमे से सावन.सिह, पुष्कर सिह आदि के आवासीय भवन के आगे का पुस्ता टूट जाने के कारण मकानो को खतरा पैदा हो गया है।