देहरादून -उत्तराखण्ड में भाजपा और कांग्रेस के दो दिग्गज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कि लंबे अंतराल के बाद आज अचानक मुलाकात हुई यह जानकारी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दी और त्रिवेंद्र रावत ने लिखा कित्रिवेंद्र ने कहा कि आदरणीय हरीश रावत से चलते- चलते भेंट हुई। कोरोना के पश्चात उनके स्वास्थ्य में सुधार देखकर संतोष हुआ।स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा – मैं स्वस्थ हूँ। वही हरीश रावत ने आपने फेसबुक अकाउंट में लिखा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्साह पूर्ण मूड में देखकर बहुत अच्छा लगा अब देखना होगा कि हरीश रावत व त्रिवेंद्र रावत की यह मुलाकात सियासत में क्या गुल खिलाती है वही आपको बता दें कि त्रिवेंद्र रावत और हरीश रावत आपस में कई बार एक दूसरे के कार्य की तारीफ करते हुए नजर आए हैं और हमेशा आपस में अलग-अलग पार्टी में होते हुए भी एक नजर आए हैं। अब यह तो समय ही बताएगा हरीश रावत त्रिवेंद्र रावत की इस मुलाकात से सियासत में में कितना भूचाल आता है।