हरीश रावत के खिलाफ कांग्रेस का यह नेता दे रहा था भाषण- फिर लगे चोर चोर के नारे- देखें वीडियो

नैनीताल- उत्तराखंड में कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे कांग्रेस में धड़े बाजी लगातार बढ़ रही है जहां किशोर उपाध्याय ने कुछ दिन पहले कहां की कांग्रेस को 2017 की चुनाव हार की समीक्षा करनी चाहिए तब 2021 का चुनाव के लिए तैयारी में जुट जाना चाहिए वही बीते कलकांग्रेस की नैनीताल में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत का तीव्र विरोध देखने को मिला। हरीश रावत जिंदाबाद के नारों के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रणजीत रावत को बोलने भी नही दिया।

विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में नैनीताल के प्रभारी व धारचूला के विधायक हरीश धामी ने नैनीताल में बैठक में शिरकत की। इस मौके पर रणजीत रावत भी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्यकर्ताओं ने पहले तो रणजीत रावत के मीटिंग में बैठने का विरोध किया और बाद में बोलने ही नहीं दिया। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि रणजीत रावत कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे हैं और हरीश रावत की मुखालफत कर रहे हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  सुबह सुबह उत्तराखंड में पलटी सवारियों से भरी बस 7 घायल वीडियो आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *