गर्मियां शुरू होने से पहले ही पानी की किल्लत, हरीपुर नवादा में, बड़ा जल संकट


हरिपुर नवादा: राजधानी देहरादून में हर वर्ष गर्मियों के सीजन में अलग अलग जगहों से पानी की किल्लत वाली खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं। परंतु हरिपुर नवदा में स्थित सैनिक कालोनी में गर्मियों से पूर्व ही पानी की समस्या खड़ी हो गयी है। सैनिक कालोनी जन कल्याण समिति की महासचिव संगीता रावत ने बताया कि विगत तीन दिनों से कालोनी में पानी की समस्या बनी हुई है। जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकर से खानापूर्ति के लिए पूरे मोहल्ले में केवल एक टैंकर भिजवाकर किसी तरह पीने का पानी मुहय्या करवाया जा रहा है।
जल संस्थान के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने पर पता चला कि ओवर हेड टैंक की लिफ्ट मोटर जल चुकी है। जिसकी मरमत का कार्य जारी है। कालोनी निवासी दीर्घपाल नेगी ने जल संस्थान द्वारा दिए गए इस जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर चार पांच महीने में मोटर जलने की समय बार बार आती रहती है। जिसका खामियाजा यहां के निवासियों को भुगतना पड़ता है। जन कल्याण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि अतिशीघ्र समिति का एक शिष्टमंडल पेयजल मंत्री से मिलकर बार बार आ रही इस प्रकार की परेशानी से अवगत करायेगी, जिससे भविष्य में पानी की परेशानी से निजात मिल पाये।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, रूद्रप्रयाग से भारत भूषण और टिहरी से उदय सिंह रावत समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *