हरिद्वार—उत्तराखंड में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज घोषित किया गया इंटरमीडिएट में हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की छात्रा ने पूरे उत्तराखंड में टॉप किया हरिद्वार की छात्रा कु.दीया राजपूत ने इंटरमीडिएट में 500 अंकों में से 485 अंकों के साथ उत्तराखंड में अपने परिवार और हरिद्वार का नाम रोशन किया रिजल्ट आते ही कु.दीया राजपूत के घर बधाई देने वालों का दाता लग गया
-उत्तराखंड में हरिद्वार का नाम रोशन करने वाली कु.दीया राजपूत का कहना है कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पूरे उत्तराखंड में टॉप करूंगी मेरा सपना है मैं आईएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करूं इसके लिए मैं आगे पूरी मेहनत करुगी पूरे उत्तराखंड में टॉप करने के बाद मेरे परिवार मेरे दोस्त और मेरे स्कूल के अध्यापकों द्वारा मुझे बधाई दी गई कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई करने में थोड़ी दिक्कत तो आई थी मगर उसके बावजूद भी कुछ वक्त ही पढ़ाई कर आज मुझे उत्तराखंड में टॉप आने का मौका मिला है पढ़ाई करने में मेरे परिवार के लोगों का मुझे पूरा सपोर्ट मिला था मैं अपने विद्यालय के अध्यापकों का भी धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि उनकी मेहनत के कारण ही आज मुझे यह मुकाम मिला है
हरिद्वार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विजयपाल सिंह का कहना है कि में कु.दीया राजपूत को शुभकामनाएं देता हूं की उन्होंने पूरे उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है कु.दीया राजपूत हमारे विद्यालय में हर बार टॉपर रहती है कोरोना महामारी के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कत महसूस हुई थी मगर उसके बावजूद भी जिस तरह से बच्चों ने मेहनत कर अंक प्राप्त करें है यह बहुत ही सराहनीय है