स्लग- हरिद्वार पहुंची कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में जमकर गुत्थम-गुत्था, मारपीट, हंगामा
संवाददाता- अमित गिरि गोस्वामी हरिद्वार (उत्तराखंड)
हरिद्वार आज हरिद्वार पहुँची कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जैसे ही प्रेमनगर आश्रम पहुंची तभी अचानक हंगामा मच गया कांग्रेसी कार्यकर्ता एक युवक पर जमकर टूट पड़े युवक की सभी ने जमकर पिटाई की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पीट रहे युवक को युवा कांग्रेसियों के हाथों से छुड़ाया और अपने साथ ले गई बताया जा रहा है कि युवक मोबाइल चोर था और लोगों की जेब से मोबाइल चुरा रहा था तभी किसी कार्यकर्ता ने उसे पकड़ लिया और फिर सबने जमकर मोबाइल चोर पर हाथ साफ किया !