हरिद्वार: भगवानपुर की दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, सात से ज्यादा कर्मचारियों की हालत बिगड़ी

हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र की एक दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। जहरीली गैस की चपेट में आने से सात मजदूरों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र की शिवालिक रेमेडीज कंपनी में आईपीए का ड्रम खोलते समय जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे सात से अधिक मजदूरों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर श्रमिकों का हालचाल जाना। वहीं जहरीली गैस के रिसाव के मामले में पुलिस जांच कर रही है।

electronics
ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस पर बढ़ाया प्रदेश का मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *