organic ad

सियासी हलचल- नरेन्द्रनगर की जनता की पुकार-ओम गोपाल रावत को दे भाजपा टिकट इस बार

वाचस्पति रयाल नरेंद्रनगर

electronics

कांग्रेस से भाजपा में आये कांग्रेसियों को ही क्यों दी जा रही तबज्जो-ओम गोपाल
कड़ाके की ठंड के बावजूद जनसंवाद रैली में उमड़ी हजारों की भीड़

लोक गायक गजेंद्र राणा और साथियों ने बांधी सांस्कृतिक छटा

नरेन्द्रनगर।पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद चुनावी दंगल में उतरने को बेताब राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से गर्म होता जा रहा चुनावी माहोल ठंड पर भारी पड़ता नगर आ रहा है।
ऐसा ही एक चुनावी माहौल रविवार को समुद्र तल से 4 हजार फिट से अधिक ऊंचाई पर स्थित नरेंद्रनगर विधानसभा के गजा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम रैली में देखने को मिला।
यह जनसंवाद कार्यक्रम रैली क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत से सलाह मशवरा के बाद उनके समर्थकों द्वारा आयोजित की गई।
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गजा के विशाल खेल मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा उमड़ी भारी भीड़ को देख पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत सहित उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठे,तो वहीं गढ़वाल के प्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र सिंह राणा, विनोद सति व उनकी टीम ने शानदार लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों से रैली में आए लोगों का मन मोह लिया।
इस जनसंवाद रैली का मुख्य मकसद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का जनता से उचित व्यवहार,शत प्रतिशत मतदान के लिए जन जागरूकता के अलावा पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत को भाजपा से टिकट न मिलने पर जनता द्वारा चुनाव लड़ाने या न लड़ाने पर केंद्रित था।
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के गजा पहुंचते ही कई जोड़ी के ढोल-नगाड़ों व फूल-मालाओं के से उनका जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। बाजार की मुख्य मार्गों से निकली इस जनसंवाद रैली में उमड़ी भीड़ ओम गोपाल रावत-जिंदाबाद; जन-जन की है यही पुकार-ओम गोपाल अबकी बार आदि नारे लगाते रहे।
हजारों भीड़ की क्षमता वाले इंटरमीडिएट कॉलेज गजा का मैदान में क्षमता से अधिक लोगों की जुटी भीड़ को देख ओम गोपाल रावत के समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था।
दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुए जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुवात गढ़वाल के प्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र सिंह राणा व साथियों ने गढ़ वंदना से शूरु किया।
जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भीड़ का अभिनंदन करते हुए 2022 के चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता को सोच समझ कर अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए।
अपने सवा घंटा के मैराथन भाषण में ओम गोपाल रावत ने अपने को भाजपा का समर्पित सिपाही बताया।
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि वे 2002 में चुनाव लड़े और 2007 में विधायक बने और भुवन चंद्र खंडूरी सरकार के हिस्सा बने, तो फिर भाजपा के ही बनकर रह गए। मगर 2017 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट से वंचित कर दिया, मगर समर्थकों के जोश,उत्साह और जिद के कारण उन्हें निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने को बाध्य होना पड़ा, और बहुत कम अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ओम गोपाल रावत ने अपने संबोधन में आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि वर्ष 2017 में कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं ने अपने साथ आए कांग्रेसियों को आगे बढ़ाने का काम किया और भाजपा ग्रास रूट के ऐसे कार्यकर्ता जिनकी दिन-रात की मेहनत से आज पार्टी सत्तासीन है,वे बेहद उपेक्षित और मायूस हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उपेक्षा का दंश झेल रहे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अब बेज्जती कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे‌, कहा उन्हें सम्मान दिलाने के दिए कैसा भी संघर्ष क्यों न करना पड़े, करुंगा। ओम गोपाल रावत के जोशीले भाषण के बीच-बीच में भीड़ ओम गोपाल रावत जिंदाबाद के नारे लगाते रही।
रावत ने कहा जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की बदौलत आज पार्टी सत्ता में है,उनकी उपेक्षा अब रत्ती भर भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ओम गोपाल ने सवाल दागा कि आखिर कांग्रेस से भाजपा में आये कांग्रेसियों को ही तबज्जो क्यों दी जा रही है?कहा भाजपा का सिपाही हूं,मगर गलत तौर-तरीकों के व्यक्ति का विरोध करना शास्त्र संगत है।
ओम गोपाल रावत ने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम रैली का मकसद मेरे चुनाव लड़ने से भी जुड़ा हुआ है,उन्होंने जनता से कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं ने उन्हें 2022 में टिकट पर चुनाव लड़ाने का पूरा वादा किया हुआ है, जनता से यह पूछने पर कि पार्टी के प्रत्याशी ने बनाए जाने पर क्या किया जाए?
इस पर भीड़ ने ओम गोपाल रावत जिंदाबाद के नारे लगाते हुए,दोनों हाथ खड़े कर कहा कि ओम गोपाल रावत 2022 का चुनाव लड़ें। जनता उनके साथ है।निर्णय लिया गया कि ओम गोपाल रावत भाजपा से टिकट न मिलने पर भी नरेंद्र नगर विधानसभा से 2022 का चुनाव लड़ेंगे।
बहर हाल ओम गोपाल रावत व उनके समर्थक भाजपा से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मगर यह भी निश्चित है कि यदि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती तब भी पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत नरेंद्र नगर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
जनसंवाद कार्यक्रम रैली को कार्यक्रम के संयोजक योगेश राणा,सुरेंद्र कुलियाल(वंदे मातरम),राजेंद्र सिंह भंडारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी,जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत, नैन सिंह चौहान आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल मूर्ति सिंह सजवान, अध्यक्षता नैन सिंह चौहान तथा संचालन अनिल भंडारी व दयाल सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर गजा मंडल भाजपा के अध्यक्ष अरविंद उनियाल,मदन सिंह चौहान, सत्येंद्र धनोरा, धन सिंह सजवान प्रधान संगठन अध्यक्ष,मामराज रावत, चतर सिंह, शांति ठाकुर, सरस्वती जोशी, जोत सिंह चौहान,पुष्पा चौहान सहित हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित थी।

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *