उत्तराखण्ड: एक बड़ी खबर आपको बता दें कि एक बार फिर उत्तराखण्ड में सियासी हलचल तेज हो गयी है। आपको बता दें कि विधायक उमेश शर्मा काऊ, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत के निजी आवास पर पहुंचे हैं. सभी नेताओं के बीच बंद कमरे में बैठक जारी है । आपको बता दें कि बीते दिनों जब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ के दिल्ली पहुंचे थे तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था कि कहीं यशपाल आर्य की तरह ही हरक और विधायक उमेश भी कांग्रेस में ‘घर वापसी’ न कर लें.आपको बता दें कि अखिल भारतीय कोंग्रेस कमेटी के सद्स्य ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को बागियों से बातचीत का जिम्मा सौंपा है। मंत्री हरकसिंह रावत के आवास पर चल रही बैठक ने एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

