-आप चुने किसी पार्टी से जा रहे है और आप सरकार गिराने दूसरी तरफ जा रहे है,तो ये अपराध है।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
रामनगर-आज रात 9बजे रामनगर के ढिकुली रिसोर्ट में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत के माफी वाले बयान पर कहा कि मुझे मालूम नहीं कि उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा अपमान किया है।
आज देर शाम रामनगर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत वाले बयान पर कहा कि मुझे इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है कि उन्होंने मुझ से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा अपमान किया है या मेरा अपराध किया है। यह मामला मेरा व्यक्तिगत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सब से प्यार करता हूँ, उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखंड को उत्तर पूर्व या जिस स्थिति में पहले हमारा गोवा था उसी स्थिति में आने से हम लोगों को बचना है। उसके लिए आवश्यक है कि हम लोगों को दलबदल प्रथा को रोकना होगा। रावत ने कहां कि आप चुने किसी पार्टी से जा रहे हैं और आप समय पूरा होने पर दूसरी तरफ चले जा रहे हैं सरकार गिराने के लिए यह अपराध है और ऐसे अपराध से हमें बचना चाहिए। और यह अपराध उत्तराखंड के हर व्यक्ति और जो कुछ भी ऐसे व्यक्ति को कहना है वह उत्तराखंड के लोगों से कहें। क्योंकि हरीश रावत तो बहुत ही सामान्य व्यक्ति है, उन्होंने कहाँ कि मैं अपने आपको ऐसा नहीं समझता कि कोई व्यक्ति मेरे से कहे कि मुझे क्षमा कर दो। साथ ही एक सवाल पर कि इस समय आपदा से पूरा प्रदेश ग्रसित है, और इस समय कांग्रेस राजनीति कर रही है।
इस सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि अगर आपका क्षेत्र में जाना और आपदा पीड़ितों से मिलना और बाढ़ प्रभावित इलाकों को देखना,फसल के नुकसान का जायजा लेना और लोगों को सांत्वना देना और अपने आपको उन लोगों के साथ खड़ा करना अपराध है, तो यह अपराध हम कर रहे हैं और अगर यह राजनीति है तो ऐसी राजनीति हम बार-बार करेंगे, जब जब आपदा आएगी कांग्रेस आपदा ग्रस्त लोगों के साथ खड़ी दिखेगी। सरकार अगर फेल होगी तो हम आवाज उठाएंगे इसीलिए हमने स्पष्ट रूप से सरकार से कहा है कि हम आपको 5दिन का समय देते हैं और आप स्थिति को संभालें नहीं तो हम आपसे लड़ेंगे।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)
बाइट- हरीश रावत ( पूर्व मुख्यमंत्री)
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/News-Portal-Design-scaled.jpg)